नई दिल्ली (एएनआई)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना दिख रही है। वहीं केरल और माहे में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दाैरान वेदरमैन ने यह भी भविष्यवाणी की कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर मजबूत सतह की हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

अलग-अलग जगहों पर हीटवेव चलने का अनुमान

ऐसे में इन हालातों में मछुआरों को इस क्षेत्र में उद्यम न करने की सलाह दी गई है। यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिनों के लिए पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। इसके अलावा यहां लू चलने की भी संभावना है। आईएमडी ने अपने ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन में भविष्यवाणी की राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा पर अलग-अलग जगहों पर हीटवेव चलने का अनुमान है।

National News inextlive from India News Desk