नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर भारत में नये साल पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 से 31 दिसंबर के बीच रात का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाएगा। सोमवार को कुछ राज्य शीतलहर की चपेट में रहे। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जनवरी तक शीतलहर जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

पश्चिमोत्तर भारत में और पड़ेगी ठंड

बिहार, झारखंड, गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके और ओडिशा में 30 से 31 दिसंबर तक शीतलहर पड़ेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमानों में बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट अगले 3 दिनों 29 से 31 दिसंबर के बीच आएगी। उसके बाद 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी।

पश्चिमी यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने संबंधित राज्यों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली व उत्तर राजस्थान में 28 से 30 दिसंबर के बीच शीतलहर जारी रहेगी और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।

National News inextlive from India News Desk