कानपुर। यूं तो देश में कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं लेकिन सबसे ज्यादा बुरा हाल गोवा के होने की आशंका है। भारतीय भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में भारी बारिश होने भविष्यवाणी की। मौसम कार्यालय का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी और मध्य अरब सागर में बहुत ज्यादा उथल-पुथल वाली समुद्री परिस्थितियों की संभावना है। हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।

माैसम : गोवा में जारी की गई वार्निंग,एमपी-गुजरात में भी होगी मूसलाधार बारिश

ये राज्य भी भारी बारिश में भीगेंगे

वहीं अन्य राज्यों के माैसम पर नजर डालें तो कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके सिक्किम, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में भी माैसम बिगड़ा रहेगा। यहां के कई इलाके बारिश में सराबोर रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk