कानपुर। उत्तर भारत में कई दिनों से मानसून कहर बनकर बरपा रहा है। पहाड़ से मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन बेहाल है। सड़कों से लेकर घरों तक जलभराव  है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें अब बारिश की रफतार थोड़ी थमती दिख रही है लेकिन पूरी तरह से अभी निजात नहीं है। इधर कई दिनों से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके बारिश से सराबोर हैं। खास बात तो यह है कि आज भी इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना हैं। कुछ हिस्सों में तो पूरे दिन बारिश होने के साथ ही काले बादल छाए रहेंगे।  

बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से अभी भी सराबोर रहेंगे यूपी उत्तराखंड समेत ये राज्य

आज भी मानसून का मिजाज ठीक नहीं
ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलावा असम और मेघालय में भी बारिश की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और कोंकण और गोवा में भी मानसून का मिजाज ठीक नहीं है। यहां भी आज भारी बारिश की आसार हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे सागर के किनारे और गुजरात तट पर न जाएं। समुद्र में प्रवेश करना खतरे से खाली नही है। वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक अनुसार लगभग पूरे देश में छुटपुट बारिश की संभावना है। माैसम सुहाना रहेगा।

शाम को ऑफिस से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, देखें बारिश से राहत मिलेगी या नहीं

कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बरसे बदरा

 

National News inextlive from India News Desk