कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today : उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश इलाकों एक बार फिर माैसम ने यू टर्न ले लिया है। पहाड़ों से मैदान तक तमाम इलाके झमाझम बारिश की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मध्य प्रदेश और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, 13 सितंबर और 14 सितंबर को उत्तराखंड और अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक अभी अगले 24 घंटे के दाैरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के साथ बिजली गिरने की संभावना है। राज्य की राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अधिकांश पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।

दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कुछ इलाके बारिश की चपेट में हैं। मौसम एजेंसी ने आज भी यहां अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश में भी माैसम मिजाज बदला रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने 12 सितंबर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी की भी भविष्यवाणी की है। वहीं 13 से 14 सितंबर के बीच ओडिशा, झारखंड और 14 सितंबर को पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर बहुत भारी होने की आशंका है।

ये राज्य भी रह सकते हैं चपेट में

देश के दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के अधिकांश हिस्सों में भी भारी बारिश संभव है। 11 सितंबर को केरल और माहे में, 11-14 सितंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश में और 14 सितंबर को तेलंगाना के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो यहां पर 11 से 12 सितंबर तक असम और मेघालय में, 11 से 14 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 11 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk