इंपैक्ट अवार्ड से नवाजी गई हस्तियां

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित इंपैक्ट अवार्ड में 20 दिग्गज सम्मानित

- डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा और विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया सम्मान

<इंपैक्ट अवार्ड से नवाजी गई हस्तियां

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित इंपैक्ट अवार्ड में ख्0 दिग्गज सम्मानित

- डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा और विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया सम्मान

LUCKNOW: lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट समय-समय पर समाज के अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करता रहता है। यह बातें प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित इंपैक्ट अवार्ड ख्0क्9 में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सम्मान पाने वाले लोगों को समाज के लिए और बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है, जबकि दूसरे लोगों को आगे आने के लिए प्रेरणा भी देना है। इससे पूर्व प्रोग्राम का उद्घाटन डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर, विधि एवं न्याय व ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक, जीएम दैनिक जागरण लखनऊ जेके द्विवेदी, डीजे आई नेक्स्ट के वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग अनिर्बान बागची, डिप्टी एडीटर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट शर्मिष्ठा शर्मा, संपादकीय प्रभारी डीजे आई नेक्स्ट लखनऊ धर्मेद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

समाज में आगे बढ़कर काम करेंगे

डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि यह काफी प्रतिष्ठित अवार्ड है। यह ऐसे लोगों को ही मिलता है, जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए विशेष योगदान दिया हो। आप सभी निश्चित रूप से अपने कठोर प्रयासों से अपने-अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन लाए हैं, इसकी वजह से आपको इस सम्मान के लिए चुना गया है। आप इसी तरह से समाज की बेहतरी के लिए कदम उठाते रहें और सफलता की ऊंचाइयां छूते रहें। डिप्टी सीएम ने दैनिक जागरण और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि मुद्दों पर चलाए जाने वाले अभियान की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सफलता की ऊंचाईयों पर जरूर जाएंगे

इस मौके पर विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डीजे आई नेक्स्ट की सबसे पहली प्राथमिकता सबको समाचार उपलब्ध कराना है। आपको हर जगह यह अखबार मिलेगा। समाज की बेहतरी के लिए जिन लोगों ने बढि़या काम किया है, डीजे आई नेक्स्ट हमेशा से उन्हें सम्मानित करता आ रहा है। इंपैक्ट अवार्ड एक शुरुआत है, आप सभी को सफलता की ऊंचाइयों पर जाना है और यही अपना लक्ष्य रखें। डिप्टी एडिटर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट शर्मिष्ठा शर्मा ने वेल्कम स्पीच देते हुए कहा कि आप सभी प्रदेश के रत्न हैं, आप सभी के प्रयासों और सहयोग से ही समाज में हर तरफ विकास नजर आएगा। उन्होंने डीजे आई नेक्स्ट की ओर से चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज को लेकर चलाए जा रहे अभियान 'बचा रहे बचपन' पर भी प्रकाश डाला।

ये किए गये सम्मानित

क्-तेजोराज पटवाल

डायरेक्टर, रियल कैलिबर प्रोडक्शंस, देहरादून

ख्-डॉ। आशुतोष कुमार मल, डायरेक्टर सिटी हॉस्पिटल, गोरखपुर

फ्-नितिन मतनहेलिया डायरेक्टर

डीपी हीरो, गोरखपुर

ब्-अरविंद कुमार त्रिपाठी एंड रीतेश चौधरी, डायरेक्टर, गोल्डन ग्रीन इंफ्रा डेवलपर्स प्रा.लि। (ओसीएन-जी)गोरख्पुर

भ्-अजय कुमार शर्मा, प्रोप्राइटर

दिप्ताशीष ऑडियो (म्यूजिक) इंटरप्राइजेज, देहरादून

म्-डॉ.जीसी तिवारी, डायरेक्टर

ग्लोरियस एकेडमी, वाराणसी

7-प्रिंस कुमार जायसवाल, ओनर, श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र, वाराणसी

8-नितिन पांडेय एंड अर्चिता अग्रवाल पांडेय, डायरेक्टर, इमोशन डिजाइनिंग स्पेसेस, गोरखपुर

9-प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल

मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज, गोरखपुर

क्0-अमलेश पांडेय डायरेक्टर

पहल इंफ्रामीडिया प्रा.लि। (पहल फॉर ह्यूमिनिटी) गोरखपुर

क्क्-डॉ.आशीष राय, डायरेक्टर

नीलाभ हॉस्पिटल, गोरखपुर

क्ख्-डॉ। शिव शंकर शाही, डायरेक्टर

शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, गोरखपुर

क्फ्। रवि नारंग, चेयरमैन, होली लाइट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आगरा

क्ब्-शौकीन सिंह पवार, ओनर, केक हाउस, आगरा

क्भ्-अभिनव श्रीवास्तव, डायरेक्टर, नवचेतना क्लीनिक, गोरखपुर

क्म्-डॉ। कन्हैया प्रसाद गोंड, डायरेक्टर, कलावती हॉस्पिटल, गोरखपुर

क्7-डॉ। अंशुल राजा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डायग्नोस्कैन इमेजिंग, लखनऊ

क्8-रचित अरोड़ा, डायरेक्टर

फर्म-विसेनक्वेल रोबोटिक्स प्रा.लि., रांची

क्9-डॉ.समीर त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर, मेधाज टेक्नो कांसेप्ट प्रा.लि., लखनऊ

ख्0-डॉ। विजय पांडेय, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, लखनऊ

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर, आरपीओ पीयूष वर्मा, विशेष सचिव गृह आरपी सिंह, एसपी क्राइम दिनेश कुमार पुरी, असिस्टेंट डायरेक्टर इंप्लायमेंट, सुमति मिश्र, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक अनिल अग्रवाल एवं दैनिक जागरण लखनऊ के पीएसएम हेड देवेंद्र सिंह, ब्रांड हेड चेतन सहगल, एरिया मैनेजर मार्केटिंग स्मिता दत्ता, मैनेजर मार्केटिंग सोनम त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।