5472 प्राइवेट टू और फोर व्हीलर का रजिस्ट्रेशन हुआ जुलाई में

3380 प्राइवेट टू और फोर व्हीलर का रजिस्ट्रेशन अगस्त में

527 कमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जुलाई में

311 कमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ अगस्त में

27 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन का अंतर आया बीते पांच माह में

32 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ बीते वर्ष अप्रैल से अगस्त तक

6271 प्राइवेट टू और फोर व्हीलर का रजिस्ट्रेशन हुआ साल 2018 अगस्त में

इस साल पिछले पांच माह में रजिस्ट्रेशन से विभाग की आमदनी करीब

75 करोड़ की आमदनी हुई है पांच माह में रजिस्ट्रेशन से

2 करोड़ कम हुई आय बीते वर्ष की तुलना में

Meerut। ऑटो सेक्टर में मंदी का असर अब परिवहन विभाग की आमदनी पर भी पड़ने लगा है। हालत यह है कि हर माह आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले वाहनों की संख्या घटती जा रही है। जिससे विभाग की आय प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त में जहां वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या 5 हजार से अधिक थी वहीं इस साल अगस्त माह में करीब 3380 प्राइवेट फोर व्हीलर और टू व्हीलर की बिक्री हुई है वहीं कमर्शियल वाहन तो मात्र 311 से भी पार नही हो सके हैं। आरआई सीएल निगम ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन में कमी आई है। इसकी वजह मार्केट में ऑटो सेक्टर की उथल पुथल है कमर्शियल वाहन तो काफी कम संख्या में रजिस्टर्ड हो रहे हैं।