Important instruction

- चुनाव प्रचार नौ अक्टूबर दोपहर दो बजे तक ही होगा।

- कैंडीडेट और उनके सहयोगी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आई कार्ड को साथ रखेंगे।

- कैंडीडेट अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारी भीड़ को लेकर नहीं चलेंगे। वो सिर्फ चार स्टूडेंट को ही अपने साथ रखेंगे। इन स्टूडेंट्स के पास आई कार्ड भी होना चाहिए।

- दस अक्टूबर को कोई भी कैंडीडेट या वोटर फोन लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में नहीं आएगा।

- हॉस्टल में प्रचार के लिए वार्डन की परमीशन लेनी होगी। रात नौ बजे के बाद प्रचार नहीं किया जाएगा।

- गल्र्स और ब्वायज प्रचार के लिए एक दूसरे के हॉस्टल में नहीं जाएंगे।

- लाइब्रेरी में किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन रहेगी। एंट्री सिर्फ एडमिट कार्ड से होगी।

- लाइब्रेरी परिसर में किसी भी तरह से प्रचार नहीं होगा। प्रचार के दौरान एकेडमिक्स में बाधा होने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

- प्रचार के लिए सिर्फ हैंड रिटन मैटिरियल का यूज करें।

- प्रचार से पहले चुनाव अधिकारी से परमीशन लेनी होगी।

- छह अक्टूबर को प्रत्याशियों की एक मीटिंग यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन के साथ होगी।

- प्रत्याशी अपने बूथवार एजेंट की सूचना आठ अक्टूबर शाम चार बजे तक डीएसडब्ल्यू में जमा कराएंगे। इसके बाद कोई भी एजेंट एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk