जिनेवा (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुखों ने कहा कि यह संभव है कि कोरोना वायरस यहीं रह सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि इस महामारी को कब तक नियंत्रण किया जा सकता है, इसके बारे में कुछ कहना बहुत मुश्किल है। डॉ. माइकल रयान ने बुधवार को एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, 'यह वायरस कभी दूर नहीं जा सकता।' उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या उम्मीद से कम है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बिना, इम्युनिटी के पर्याप्त स्तर का निर्माण करने में आबादी के लिए वर्षों लग सकते हैं। रयान ने कहा, 'यह वायरस हमारे समुदायों में सिर्फ एक और स्थानिक वायरस बन सकता है, हले की अन्य बीमारियां जैसे कि एचआईवी कभी भी खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन लोगों को बीमारी के साथ रहने के लिए प्रभावी उपचार विकसित किए गए हैं।'

दुनिया में वैक्सीन वितरित करने के लिए भारी संख्या में लोगों को करना होगा काम

रयान ने कहा कि उम्मीद है कि कोरोना वायरस को लेकर एक प्रभावी टीका बनाया जाएगा लेकिन फिर भी, शॉट्स का उत्पादन करने और उन्हें दुनिया भर में वितरित करने के लिए लोगों को टीकाकरण करने के इच्छुक लोगों को भारी मात्रा में काम करने की आवश्यकता होगी। वहीं, कोरोना वायरस के लिए डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा कि उन्होंने पहचाना कि कुछ लोग काफी निराशा महसूस कर रहे हैं लेकिन यह भी उन्होंने बताया कि बिना चिकित्सकीय हस्तक्षेप के भी वायरस को रोकना संभव है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ देशों को वायरस को नियंत्रण में लाते देखा है।'

International News inextlive from World News Desk