कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इमरान खान न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल के थे। टेस्ट क्रिकेट में 362 और वनडे में 182 विकेट लेने वाले इमरान खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 1992 में खेला था। इसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह राजनीति के मैदान में आ गए। यहां उन्होंने सालों संघर्ष कर पीएम पद का सफर तय किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए। आपको यह बात भले ही थोड़ी हैरान लगे मगर इमरान किसी देश के पीएम बनने वाले पहले क्रिकेटर नहीं है। उनसे पहले ब्रिटेन के सर एलेक डगलस पहले क्रिकेटर और फिर यूके के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि डगलस ने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला मगर घरेलू क्रिकेट में वह कई साल एक्टिव रहे।

रातों-रात बने पाकिस्तान के हीरो
22 साल से राजनीति कर रहे इमरान राजनेता से पहले क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। खासतौर से साल 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान विश्व विजेता बना था। पाक ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में इमरान ने 72 रन की मैचजिताऊ पारी खेली थी और रातों-रात पाकिस्तान के हीरो बन गए थे।

वर्ल्डकप में जब भारत से हुआ सामना
1992 में पाकिस्तान चैंपियन भले ही बन गया हो मगर इस वर्ल्ड कप में भारत से जब मुकाबला हुआ तो इमरान भी हार गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 4 मार्च, 1992 को भारत-पाक के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच सिडनी में खेला गया था। भारतीय कप्तान मो अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत ने सचिन तेंदुलकर (54) और अजय जडेजा (46) की शानदार पारी की बदौलत 49 ओवर में 216 रन बनाए। इमरान खान की अगुआई में पाक टीम को लगा कि ये लक्ष्य काफी आसान है और वह वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को मात दे देंगे, मगर इमरान का यह सपना सिर्फ सपना ही रह गया।

भारत से मिली करारी हार
217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के ओपनर बल्लेबाज आमेर सोहेल ने 62 रन की पारी खेली। मगर टीम का कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। कप्तान इमरान खान तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं जावेद मियांदाद ने 40 रन बनाए। पूरी पाक टीम 173 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 43 रन से जीत गया। आपको बता दें इमरान खान न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी खूब कमाल दिखाते थे। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इमरान ने 88 टेस्ट मैच खेले जिसमें 3807 रन और 362 विकेट शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 175 वनडे मैचों में 3709 रन और 182 विकेट दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk