बिश्केक, किर्गिस्तान (एएफपी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ दिया है। इस बार उन्होंने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में गुरुवार को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रोटोकॉल तोड़ा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, खान को बैठे हुए देखा गया है, जबकि हॉल में बाकी सभी लोग प्रवेश कर रहे राष्ट्राध्य्रक्षों का स्वागत करने के लिए खड़े थे। जब उन्हें लगा कि वह सिर्फ अकेले बैठे हैं तो फिर वह थोड़ी देर के लिए खड़े हुए लेकिन सबके बैठने से पहले ही बैठ गए।

पाक सरकार पर नहीं है भरोसा, अब भी आतंकियों पर कार्रवाई की बात से मुकर सकता है पाकिस्तान : अमेरिका

सऊदी अरब में तोड़ा था प्रोटोकॉल

बता दें कि इमरान खान ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में आयोजित 14वें ओआईसी शिखर सम्मेलन में राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा था। सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज के साथ एक बैठक के दौरान, खान ने सलमान के ट्रांसलेटर से बात की और उनका मैसेज राजा तक पहुंच सके, इससे पहले ही वह वहां से चले गए। प्रोटोकॉल तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस घटना के बाद इमरान खान की खूब आलोचना की गई थी। बता दें कि एससीओ शिखर सम्मेलन में इमरान खान और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता उपस्थित हुए हैं।

International News inextlive from World News Desk