कानपुर। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पूरी उम्मीद है इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। 22 साल से राजनीति कर रहे इमरान राजनेता से पहले क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। खासतौर से साल 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान विश्व विजेता बना था। पाक ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में इमरान ने 72 रन की मैचजिताऊ पारी खेली थी और रातों-रात पाकिस्तान के हीरो बन गए थे।

1992 वर्ल्ड कप जीतकर भी भारत को हरा नहीं पाए थे पूर्व कप्तान इमरान खान

इमरान ने पाकिस्तान को जितवाया था 1992 वर्ल्ड कप

1992 में पाकिस्तान चैंपियन भले ही बन गया हो मगर इस वर्ल्ड कप में भारत से जब मुकाबला हुआ तो इमरान भी हार गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 4 मार्च, 1992 को भारत-पाक के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच सिडनी में खेला गया था। भारतीय कप्तान मो अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत ने सचिन तेंदुलकर (54) और अजय जडेजा (46) की शानदार पारी की बदौलत 49 ओवर में 216 रन बनाए। इमरान खान की अगुआई में पाक टीम को लगा कि ये लक्ष्य काफी आसान है और वह वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को मात दे देंगे, मगर इमरान का यह सपना सिर्फ सपना ही रह गया।

1992 वर्ल्ड कप जीतकर भी भारत को हरा नहीं पाए थे पूर्व कप्तान इमरान खान

भारत से मिली थी 43 रन की करारी हार

217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के ओपनर बल्लेबाज आमेर सोहेल ने 62 रन की पारी खेली। मगर टीम का कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। कप्तान इमरान खान तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं जावेद मियांदाद ने 40 रन बनाए। पूरी पाक टीम 173 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 43 रन से जीत गया। आपको बता दें इमरान खान न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी खूब कमाल दिखाते थे। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इमरान ने 88 टेस्ट मैच खेले जिसमें 3807 रन और 362 विकेट शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 175 वनडे मैचों में 3709 रन और 182 विकेट दर्ज हैं।

पाकिस्तान के इमरान खान जैसे हैं विराट कोहली, जानिए किसने कहा था ये

'तीसरी शादी के बाद इमरान बनेंगे पीएम' यह हुई थी भविष्यवाणी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk