इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इन दिनों देश के प्रधानमंत्री बनने की तैयारी जोरों से कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इमरान खान 14 अगस्त को देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले सकते हैं। बता दें कि खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने 30 जुलाई को एक आधिकारिक घोषणा में कहा था कि इमरान प्रधानमंत्री पद के लिए 11 अगस्त को शपथ लेंगे।

देश हित में होगा शपथ ग्रहण
पाकिस्तान के केयरटेकर कानून मंत्री अली जफर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरी और देखभाल करने वाले प्रधानमंत्री सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति नासीरुल मुल्क की इच्छा है कि नए प्रधान मंत्री की शपथ 14 अगस्त को होनी चाहिए।' उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर शपथ ग्रहण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होता है तो यह देश हित में होगा और साथ ही सभी देशवासी भी इससे खुश होंगे, नए सरकार की शुरुआत अच्छे मौके पर होनी चाहिए। इमरान खान को नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 116 सीटों पर जीत मिली है। किसी भी एक पार्टी को बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत होती है तभी वो सरकार बना पाती है। बहुमत से दूर होने के बावजूद इमरान ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने का ऐलान कर दिया है। पार्टी का कहना है कि इमरान खान 11 अगस्त को राष्ट्रपति हाउस में शपथ लेंगे।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान चुनाव में जीत हासिल करने पर इमरान खान को फोन कर दी बधाई

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बतौर पीएम शिरकत करना चाहते हैं इमरान, 11 अगस्त को लेंगे शपथ

International News inextlive from World News Desk