पेशावर (पीटीआई)। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को सरकारी हेलिकॉप्टर का दुरुपयोग कर प्रांतीय सरकार को भारी नुकसान पहुंचाने के मामले में देश के भ्रष्टाचार निकाय द्वारा बुलाया गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 7 अगस्त को पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को बुलाया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एनएबी खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में 72 घंटे से अधिक समय तक प्रांतीय सरकार के हेलिकॉप्टर का उपयोग कर राजकोष को 2.17 मिलियन रुपये का नुकसान पहुंचाने को लेकर इमरान से पूछताछ करेगी।

पहले 18 जुलाई को बुलाया गया था

बता दें कि इस मामले में इमरान को पहले 18 जुलाई को बुलाया गया था लेकिन वह प्रचार में बिजी होने के कारण चुनाव देखने वाले पैनल के सामने उपस्थित नहीं हो पायें थे। उनके वकील ने आम चुनाव के बाद इस मामले की तारीख तय करने के लिए उत्तरदायित्व निगरानीकर्ता से अनुरोध किया था, जिसके बाद पेश होने की तारीख 7 अगस्त तय की गई। गौरतलब है कि 65 वर्षीय इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने के लिए जोरों से तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने आधिकारिक तौर पर कहा था कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

सबसे बड़ी पार्टी बन गई है पीटीआई

गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई आम चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने नेशनल असेंबली की 267 सीटों में से 116 सीट पर जीत हासिल की है। इतनी सीटों के बावजूद वे सरकार बनाने के बहुमत से दूर हैं। दरअसल, किसी भी एक पार्टी को पाकिस्तान में बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत होती है तभी वो सरकार बना पाती है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान चुनाव में जीत हासिल करने पर इमरान खान को फोन कर दी बधाई

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बतौर पीएम शिरकत करना चाहते हैं इमरान, 11 अगस्त को लेंगे शपथ

International News inextlive from World News Desk