पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की नई बीवी रेहम खान पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के अनुसार दो वर्ष पहले ब्रिटेन से पाकिस्तान आई रेहम खान की वेबसाइट में बताया गया है कि उन्होंने लिंकनशायर के स्कनथोर्प स्थित नॉर्थ लिंडसे कॉलेज से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में स्नातकोत्तर कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने बीबीसी में नौकरी हासिल की थी। हालांकि नॉर्थ लिंडसे कॉलेज के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है। कॉलेज के अनुसार वह ऐसा कोई कोर्स ही नहीं कराता।

कॉलेज के प्रवक्ता के अनुसार रेहम खान के नाम या जन्मतिथि वाला कोई व्यक्ति कभी कॉलेज का हिस्सा नहीं रहा। पहले भी रेहम कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व पति डॉ. एजाज रहमान पर घरेलू ङ्क्षहसा का आरोप लगाया था। हालांकि इसे डॉ. रहमान ने सिरे से खारिज किया था।

डॉ. रहमान का कहना था कि घरेलू ङ्क्षहसा ब्रिटेन में बहुत गंभीर अपराध है। यदि इनमें कुछ भी सच्चाई होती तो वह अपनी मेडिकल प्रेक्टिस जारी नहीं रख सकते थे। रेहम अपनी उत्तेजक तस्वीरों और एक डांस वीडियो को लेकर भी चर्चाओं में रही हैं, जिसके बाद उन्हें भत्र्सना भी झेली पड़ी थी। खुद इमरान खान के कुछ परिवारजनों ने इस शादी का विरोध किया था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk