नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बुधवार की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के रेट 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल के रेट अब भी एक दिन पुराने 79.76 रुपये प्रति लीटर ही हैं। बुधवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल के रेट पेट्रोल से महंगे हो गए हैं। देश के बाकी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट लोकल सेल्स टैक्स और वैट की अलग-अलग दरों के अनुसार दिल्ली की तुलना में महंगे या सस्ते हो सकते हैं।
मुंबई में पेट्रोल 86.54 रुपये और डीजल 78.22 प्रति लीटर
बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.54 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल के रेट यहां 78.22 रुपये प्रति लीटर हैं। नई बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 83.04 रुपये है। जबकि यहां डीजल के रेट 77.17 रुपये प्रति है। कोलकाता में पेट्रोल 81.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.06 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरू में पेट्रोल 82.35 रुपये और डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह हैदराबाद में पेट्रोल 82.79 और डीजल 78.06 रुपये प्रति लीटर है। यानी दिल्ली को छोड़ दिया जाए तो मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद में डीजल अब भी पेट्रोल से सस्ता मिल रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk