नई दिल्ली (एएनआई)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक गैर सरकारी संगठन संगिनी सहेली ने आरके पुरम पुलिस स्टेशन में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई है। संगिनी सहेली का नेतृत्व करने वाली प्रियाल भारद्वाज ने एनजीओ के काम पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा हमारा एनजीओ मासिक धर्म स्वच्छता के मोर्चे पर काम करता है। हमने कोविड-19 संकट के दौरान पूरे भारत में 12.5 लाख सैनिटरी नैपकिन की आपूर्ति की। ब्यूरोके्रट्स ने स्वेच्छा से हमें कई गांवों तक पहुंचने में मदद की।
पुलिस स्टेशन में की गई इस पहल की काफी चर्चा हो रही
इसके साथ ही उन्होंने कहा सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने वाला यह देश की राजधानी दिल्ली का पहला पुलिस स्टेशन है। सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल पुलिस अधिकारियों, महिला कार्मचारियों और जनता के लिए किया जाएगा। इस मशीन के उद्घाटन समारोह में कई गैर सरकारी संगठनों, पुलिस अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गैर सरकारी संगठन संगिनी सहेली द्वारा पुलिस स्टेशन में की गई इस पहल की काफी चर्चा हो रही है।

National News inextlive from India News Desk