Change हो गया trande
शहर के कुछ फेमस चौराहों पर वसूली कोई नयी बात नहीं है। लेकिन चेकिंग के दौरान गर्मी का ख्याल रखते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी अपने गले को तर करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की डिमांड करते हैं। पहला सीन खंदारी चौराहे के पास की। यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों के साथ वसूली तो हो ही रही है साथ ही अगर किसी गाड़ी पर कोल्ड ड्रिंक कैरी की जा रही है तो एक दो बोतल कोल्ड ड्रिंक की निकलवाने में वह नहीं हिचकते। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दरोगा जी ने कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल में गाड़ी को क्रास करा दिया। गाड़ी में क्या है इसे चेक करने की जहमत भी नहीं की
खत्म कर देते हैं पूरी पेटी
सिटी के अंदर डेली नीड्स की शॉप पर कोल्डड्रिंक सप्लाई करने वाले हॉकर ओमकार ने बताया कि चौराहे क्रॉस करने के लिए सारे पेपर होने के बाद भी अक्सर कोल्ड ड्रिंक की पूरी-पूरी पेटी देनी पड़ जाती है। किसी भी चौराहे से निकलकर जाओ वहां खड़ा पुलिसमैन एक कोल्ड्र ड्रिंक की बोतल जबरदस्ती ले लेता है।  
सुल्तानगंज पुलिया लाइव
 थर्सडे को दोपहर करीब दो बजे
सुल्तानगंज की पुलिया पर ट्रैफिक पुलिस के चार सिपाहियों ने एक युवक को रोक लिया.  बाइक के कागज मांगे और सवाल -जवाब करने लगे। युवक खुद को पुलिसमैन का बेटा बताता है.  यह सुनकर एक सिपाही बोलता है  ठीक है चले जाना लेकिन अब जान पहचान वाले हो तो कम से कम कोल्ड ड्रिंक ही पिलाते जाओ। एक पुलिस कर्मी उस युवक के साथ पास की ही एक दुकान पर जाता है। उससे  कोलड्रिंक की एक बोतल लेकर चौराहे पर बने पुलिस बूथ पर ले जाता है.  युवक को छोड़ दिया जाता है।
प्वाइंट हैं कमाई वाले
शहर के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा वसूली होती है उनमें प्रतापपुरा, साई की तकिया, कलक्ट्रेट, सेंट जॉन्स, भगवान टॉकीज, सिकंदरा, खंदारी, सुल्तानगंज की पुलिया, रामबाग, पथौली हैं। इन पर डयूटी के लिए सबसे अधिक डिमांड रहती है। ट्रैफिक पुलिस वाले इन प्वाइंट को सबसे अधिक कमाई वाला मानता हैं।
क्रेन भी कर रही वसूली
पुलिस अधिकारी ट्रैफि क पुलिस द्वारा कोई वसूली न करने का दावा करते हैं। हकीकत इससे उलट है.  शहर में घूम रहीं टै्रफिक पुलिस की क्रेन ही वसूली में लगी हुई है। वह नो पार्किंग के नाम पर रोड से वाहनों को उठा लेती है। वाहन मालिक से सेवा लेकर उठाए हुए वाहन को छोड़ देती है।
नो एंट्री में भी एंट्री
किले के पीछे श्मशान घाट ताजमहल जाने वाले रास्ते पर भी ट्रैफिक पुलिस सिक्योरिटी में लापरवाही करती है। यहां बिना पास वाले वाहनों को एंट्री की परमीशन नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ताज सुरक्षा को भी ठेंगे पर रख थोड़े से लालच के लिए वाहनों को एंट्री करा देती है। थर्सडे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे काले कलर के एक्टिवा पर बैठे दो युवकों को पुलिस ने पहले तो रोका लेकिन जल्दी का हवाला देते हुए उन्होंने पचास रुपये दिए तो पुलिस वाले ने नो एंट्री में उनको एंट्री दे दी।
यह हैं खामियां
शहर की पुलिस यह रूप चौंकाने वाला है। अभी तक तो वह रुपये की मांग करते थे। लेकिन अब कोल्ड ड्रिंक्स व खाने पीने की चीजों की भी मांग करने लगे हैं। इससे यह पता चलता है कि हमारी सुरक्षा के लिए लगी पुलिस का चेहरा कितना दागदार हो चुका है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्रकों से दस बीस रुपए वसूली के मामले सामने आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ब्रजेश कुमार कहते हैं कि यह शर्मनाक है। पुलिस की यही खामियां हैं जो उन्हें पीछे की ओर ले जाती है।
इस तरह की घटना अगर शहर में हो रही है तो यह शर्मनाक हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीएन तिवारी-एसपी ट्रैफिक  

Report By-

MD Kahan (matauddin.khan@inext.co.in)