कानपुर (फीचर डेस्क)। विद्युत जामवाल को इससे बहुत खुशी मिलती है कि लोग उन्हें 'कमांडो' के तौर पर जानते हैं। इस एक्टर का कहना है कि उनके जैसे एक आउटसाइडर के लिए ऑडियंस की तरफ से मिली एक्सेप्टेंस उनके लिए सबसे बेस्ट चीज साबित हुई है। कमांडो सीरीज की मूवीज के जरिए अपनी इमेज एक एक्शन हीरो की बनाने वाले विद्युत कहते हैं, 'हीरो के तौर पर कमांडो मेरी पहली फिल्म थी।'

विद्युत खुद को बोले खुशनसीब

विद्युत ने खुद को बताया खुशनसीब। कहा, 'मैं बहुत खुशनसीब हूं कि इसे ऑडियंस ने इतना प्यार दिया था। यह बहुत कम होता है कि किसी एक्टर की पहली फिल्म फ्रेंचाइजी बन जाए। आज भी जब मैं कहीं बाहर निकलता हूं तो लोग मुझे 'कमांडो' कहकर बुलाते हैं। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल बात है।'

विद्या बालन की 'कहानी 3' का शूट जल्द होगा शुरू, अभिषेक बन सकते हैं विलेन

थिएटर्स में दोबारा करेंगे काम

विद्युत ने आगे कहा, 'एक आउटसाइडर के लिए सबसे जरूरी चीज यह होती है कि ऑडियंस आपको प्यार करे। मैंने बहुत मेहनत की है और मैं खुश हूं कि ऑडियंस की वजह से ही मैं फिर से थिएटर्स में लौटा हूं। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि लोग मेरी मूवीज को पसंद करते हैं, मुझे प्यार करते हैं मेरी रिस्पेक्ट करते हैं और मुझसे इंस्पायर्ड होते हैं।

features@inet.co.in

Krrish 4 Shooting Starts Soon: ऋतिक की 'कृष 4' शूट की तैयारियां शुरू, मृणाल हो सकती हैं लीड एक्ट्रेस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk