251 स्टूडेंट्स को दिए गए मेडल

22 स्टूडेंट्स को मंच से दिए गए मेडल

115 ग‌र्ल्स को गोल्ड मेडल

100 ब्वॉयज को गोल्ड मेडल

1633 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री

- बीबीएयू के 8वें दीक्षांत समारोह में बोले थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत

- डिक्की के चेयरमैन पद्मश्री मिलिंद प्रह्लाद काम्बले को दी गई मानद उपाधि

- सेशन 2017-18 व 2018-19 के 251 स्टूडेंट्स को मिले मेडल

LUCKNOW:

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो तुम।

कहां खामियां रह गई, विचार करो तुम।

मेहनत व लगन के साथ उसे पार करो।

हर चोटी पर अपना परचम लहराये चलो।

इन्हीं पंक्तियों से सोमवार को बीबीएयू के 8वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने उपाधि व मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश को प्रगति पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। इसमें आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी। जिसमें कुछ में आप सफल होंगे तो कुछ में असफल। जब असफल हों तो असफलता से सीखते हुए आगे बढ़ें।

हम आगे बढ़ रहे

थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि यहां आकर यकीन होता है कि देश आजादी के बाद जिस तरह की उन्नति कर रहा है, उसका श्रेय देश की सामाजिक कार्यप्रणाली को जाता है। यह भाव इस यूनिवर्सिटी में देखने को मिलता है। यहां से आज जो स्टूडेंट उपाधि लेकर निकल रहे हैं, इन्हीं में से कुछ देश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराएंगे।

देश मे आर्थिक समरसता हो: मिलिंद काम्बले

समारोह में डॉक्टर आफ साइंस से मानद उपाधि से सम्मानित विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डिक्की के चेयरमैन पद्मश्री मिलिंद प्रह्लाद काम्बले ने कहा वे महाराष्ट्र से आते हैं। जो बाबा साहेब, महात्मा फुले, छत्रपति साहूजी महाराज की भूमि है। ये यूनिवर्सिटी बाबा साहेब के नाम पर है जो शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय योगदान दे रही है। बाबा साहेब महान अर्थशास्त्री थे। उनका मानना था कि देश में आर्थिक समरसता होनी चाहिए। जो आज भी नहीं हो सकी है। इस वर्ग के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ही हमने डिक्की की स्थापना की है।

शैक्षणिक स्तर आगे ले जाने का प्रयास

समारोह की शुरुआत में वीसी प्रो। संजय सिंह ने उपाधि ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए की। उन्होंने सभी को यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक कार्यकलापों और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि हम यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक स्तर को आगे लेकर जाएं। यूनिवर्सिटी ने एमएचआरडी के एंटरप्राइज रिसोर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑटोमेशन ऑफ एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस की शुरुआत की है।

मंच से 22 स्टूडेंट्स को मेडल

थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में 22 स्टूडेंट्स को मंच से मेडल देकर सम्मानित किया गया। बाकी को दूसरे सत्र में मेडल दिए गए। मंच से स्कूल ऑफ अंबेडकर स्टडीज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट के रोहित वर्मा (वर्ष 2019) को आरडी सोनकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्कूल स्तर पर दिए गए मेडल वर्ष 2018

- स्कूल ऑफ अंबेडकर स्टडीज से एमए इकोनॉमिक्स के संजीव दुबे

- स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज एंड टेक्नोलॉजी से एमएससी एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर के आकाश शुक्ला

- स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक की तनुश्री

- स्कूल फॉर एनवायरमेंटल साइंसेज से बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी के शुभम मिश्रा

- स्कूल फॉर होम साइंसेज से एमएससी एचडी एंड एफएस की शिवानी सिंह

- स्कूल फॉर इंफॉर्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी से एमटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की हिमांशु अग्रवाल

- स्कूल फॉर लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर से एमए हिंदी के अतुल पांडे

- स्कूल फॉर लीगल स्टडीज से वन इयर एलएलएम प्रशांत त्रिपाठी

- स्कूल फ ॉर मैनेजमेंट स्टडीज से बीकॉम ऑनर्स की अंकिता उपाध्याय

- स्कूल फॉर फिजिकल साइंसेज से एमएससी अप्लाइड मैथेमेटिक्स की जुबी सिद्दीकी

- स्कूल ऑफ एजुकेशन से बीएड के फर्याल अली

- सेंटर फॉर वोकेशनल एंड इंटीग्रल स्टडीज सैटेलाइट कैंपस अमेठी एलएलएम के विकास कुमार सिंह।

स्कूल स्तर पर दिए गए मेडल वर्ष 2019

- स्कूल फॉर अंबेडकर स्टडीज से बीए ऑनर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के धर्मेद यादव

- स्कूल फॉर बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी एमएससी एग्रीकल्चर हार्टीकल्चर के रजाउद्दीन

- स्कूल फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सारांश तिवारी

- स्कूल फॉर एनवायरमेंट साइंस से इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी बेसिक साइंस के हर्ष जोशी

- स्कूल फॉर होम साइंस से एमएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मानसी मंडल

- स्कूल फॉर इनफॉर्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की रश्मी दीक्षित

- स्कूल फॉर लैग्वेज एंड लिटरेचर से एमए हिंदी की कुमारी सोनम तोमर

- स्कूल फॉर लीगल स्टडीज से बीबीए, एलएलबी ऑनर्स 2014-2019 के अमन दीप

- स्कूल फ ॉर मैनेजमेंट स्टडीज के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की निहारिका तिवारी

- स्कूल फ ॉर फिजिकल साइंस से एमए सी एप्लाइड मैथेमैटिक्स की आयुषी श्रीवास

- स्कूल ऑफ एजुकेशन से बैचलर ऑफ एजुकेशन की कुमारी पूजा

- सेंटर फॉर वोकेशनल एंड इंटीग्रल स्टडीज सैटेलाइट कैंपस से बीसीए की कुमारी अमृता सिंह

छात्र को दीक्षांत पंडाल से ले गई पुलिस- फोटो है इसकी

मुख्य कार्यक्रम के दौरान दीक्षा समारोह शुरू होने से चंद मिनट पहले आरडी सोनकर रिसर्च अवार्ड संग तीन गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र क्रांति कुमार को पुलिस पकड़ ले गई। बताया जा रहा है कि वह ड्रेस कोड में नहीं आया था और विरोध प्रदर्शन कर रहा था। बाद में दूसरे सत्र में उसे अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।