इकलौते निवेशक जिम गोएट्ज
ऐसे में इस बार भी फोर्ब्स ने ये सूची तैयार की है. इस बार फोर्ब्स की जादूई पूंजी निवेशकों की लिस्ट में लगातार दो बार शीर्ष पर रहने वाले इकलौते निवेशक जिम गोएट्ज हैं, जिन्होंने व्हाट्सऐप में संस्थागत निवेश किया था. गौरतलब है कि व्हाट्सऐप का अधिग्रहण करने के लिए फेसबुक ने 22 अरब डॉलर से अधिक चुकाया था. फोर्ब्स के अनुसार जिम को व्हाट्सऐप में निवेश से 3 अरब से अधिक डॉलर का मुनाफा हुआ. इस सूची में शीर्ष भारतीय अमेरिकी निवेशक 49 वर्षीय अनील भूसरी हैं, जो वर्कडे के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं. वर्कडे एक क्लाउड आधारित वित्तीय एवं मानव संसाधन सॉफ्टवेयर कंपनी है. 

लिस्ट में 17वें स्थान पर 
वहीं स्टैनफोर्ड प्रबंधन संस्थान से स्नातक भूसरी इस फोर्ब्स की 100 लोगों की लिस्ट में 17वें स्थान पर है. वर्तमान में उनके पास 1.22 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस सूची में 24वें स्थान पर सलिल देशपांडे हैं जो बेन कैपिटल वेंचर्स के संस्थापक हैं. नार्वेस्ट वेंचर भागीदारों के वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार प्रमोद हक का नाम इस लिस्ट में 26 वें स्थान पर है. इनके अलावा जिन भारतीय-अमेरिकियों ने इस सूची में जगह बनाई है उनमें ग्रेलॉक की भागीदार अशमी चंदना, ऐक्सेल के भागीदार समीर गांधी विंग वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक भागीदार गौरव गर्ग हैं. इनके अलावा मेफील्ड फंड के नवीन चड्ढा, इन्साइट वेंचर पार्टनर्स देवेन पारेख आदि भी शामिल हैं. 

इकलौते निवेशक जिम गोएट्ज
ऐसे में इस बार भी फोर्ब्स ने ये सूची तैयार की है. इस बार फोर्ब्स की जादूई पूंजी निवेशकों की लिस्ट में लगातार दो बार शीर्ष पर रहने वाले इकलौते निवेशक जिम गोएट्ज हैं, जिन्होंने व्हाट्सऐप में संस्थागत निवेश किया था. गौरतलब है कि व्हाट्सऐप का अधिग्रहण करने के लिए फेसबुक ने 22 अरब डॉलर से अधिक चुकाया था. फोर्ब्स के अनुसार जिम को व्हाट्सऐप में निवेश से 3 अरब से अधिक डॉलर का मुनाफा हुआ. इस सूची में शीर्ष भारतीय अमेरिकी निवेशक 49 वर्षीय अनील भूसरी हैं, जो वर्कडे के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं. वर्कडे एक क्लाउड आधारित वित्तीय एवं मानव संसाधन सॉफ्टवेयर कंपनी है. 

 

लिस्ट में 17वें स्थान पर
वहीं स्टैनफोर्ड प्रबंधन संस्थान से स्नातक भूसरी इस फोर्ब्स की 100 लोगों की लिस्ट में 17वें स्थान पर है. वर्तमान में उनके पास 1.22 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस सूची में 24वें स्थान पर सलिल देशपांडे हैं जो बेन कैपिटल वेंचर्स के संस्थापक हैं. नार्वेस्ट वेंचर भागीदारों के वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार प्रमोद हक का नाम इस लिस्ट में 26 वें स्थान पर है. इनके अलावा जिन भारतीय-अमेरिकियों ने इस सूची में जगह बनाई है उनमें ग्रेलॉक की भागीदार अशमी चंदना, ऐक्सेल के भागीदार समीर गांधी विंग वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक भागीदार गौरव गर्ग हैं. इनके अलावा मेफील्ड फंड के नवीन चड्ढा, इन्साइट वेंचर पार्टनर्स देवेन पारेख आदि भी शामिल हैं. 

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk