गल्ितयों की वजह से मिली  हार

रूस की मशहूर खिलाड़ी व चैम्पियन मारिया शारापोवा व चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा के बीच टक्कर हुई. इस दौरान शारापोवा ने पावरफुल फोरहैंड शॉट्स लगाए और 3-3 से बराबरी की लेकिन बाजी पलट गई. इस दौरान लुसी सफारोवा ने बढ़त को 6-4 कर दो घंटे से कम समय में ही इस मुकाबले में अपनी जीत दर्ज करा दी. जिससे वह मारिया शारापोवा को किनारे कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. ऐसे में कहा जा रहा है कि शारापोवा को शुरूआती गल्ितयों की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा. वहीं चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिससे वह पहला सेट अपने नाम करने में सफल रहीं. इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में भी 3-0 की बढ़त के साथ बेहतरीन शुरूआत की.

पुरुष वर्ग का मुकाबला रोमांचक

वहीं अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सफारोवा को मुगुरेजा से सामना करना पड़ेगा. इसके बाद ही सेमीफाइनल में सफारोवा के प्रवेश पर मुहर लगेगी.वहीं पुरुष वर्ग का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. जिसमें रोजर फेडरर, डेविड फेरर, एंडी मरे, नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं.जिसमें रोजर फेडरर ने फ्रांस के जी.मोनफिलिस को 6-3,4-6,6-4,6- 1 से हराया. वहीं एंडी मरे ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी की कड़ी चुनौती पर 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से, रफेल नडाल ने जैक शाक को 6-3, 6-1, 5-7, 6-2 से व नोवाक जोकोविक ने रिचर्ड गस्कट को 6-1, 6-2, 6-3 से आसानी से हरा दिया. इसके अलावा एक दूसरे महिला एकल मुकाबले में 28वीं सीड इटली की फ्लाविया पेनेटा को 21वीं वरीय स्पेन की गारबाइन मुगुरेजा ने  3-6 4-6 से  हरा दिया.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk