बाढ़ जैसे हालात बन गए

अरब सागर में बने गहरे दबाव के चलते दक्षिण गुजरात में तेज हवाओं के साथ पिछले कई घंटो से लगातार धुआंधार बारिश हो रही है। इसके चलते सौराष्ट्र के वेरावल में समुद्र का पानी शहर में आ गया है और गुजरात में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते गुजरात के अमरेली, वेरावल, जूनागढ़, गिर, सोमनाथ, राजकोट, धोराजी, सावरकुंडला, मोरबी और उना जैसे कई जिलों में अब तक करीब 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं। लोगों के शव पानी में तैर रहे हैं। इसके आलावा अब तक करीब 50 से अधिक मकान इस बारिश के कहर से ढह चुके हैं। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से वहां के इलाकों को आपस में सारा संपर्क टूट गया है। वहां समुद्र में 8 से 9 मीटर तक ऊंची लहरों से वहां का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।

सुरक्षित निकालने का प्रयास

वही मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई घंटों में वहां पर चक्रवात आने के आसार है। इस संबध में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालातों पर काबू पाने की बात कही है। जिससे गुजरात संभालने के लिए गुजरात प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। सुरक्षा कर्मी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को प्रयास कर रहे हैं। अब तक करीब 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। इतना ही नहीं सेना, एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचावकार्य के साथ ही एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर भी मदद में लगे हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk