सोशल मीडिया पर वायरल
केन्या के रिफ्ट वैली के पुरुषों के लिए शादी करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। इन मर्दों का लड़की तभी मिलती है जब पहले वह अपनी मर्दांनगी साबित कर दें। इसके लिए अजीबोगरीब परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इसका एक ताजा उदाहरण तो सामने आया है। केन्या के एक समुदाय की कुछ तस्वीरों इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर ऐसी ही एक प्रथा की है जहां पुरुष अपनी मर्दांनगी दिखाने के लिए जंगली साड़ों से मुकाबला करते हैं।

मर्दांनगी साबित करने के लिए पुरुषों को करना पड़ता है ये काम
कैसी है यह परंपरा
वैली में रहने वाले पोकोट समुदाय के लोगों के लिए यह रिवाज काफी मायने रखता है। इसके तहत इन पुरुषों को जंगली साड़ों को मारकर उनका खून पीना पड़ता है। खून पीने के बाद ये लोग अपने शरीर पर उसका मांस मलते हैं। इस परंपरा को सपाना कहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़के 18 से 20 साल के हो जाते हैं तब उन्हें ये दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है कि वे मर्द बन गए हैं। एक बार कोई लड़का इस टेस्ट में पास हो जाता है फिर उसे शादी के योग्य समझा जाता है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk