नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच देश के राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को दिल्ली के मादीपुर इलाके में 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि उसने बच्चों के भविष्य काे लेकर हुई बहस में पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार रात को हुई और आरोपी की पहचान रहीसुल आजम के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी रहीसुल आजम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक फुटवियर की दुकान पर काम करता है और लाॅकडाउन की वजह से वह इन दिनों घर पर ही रहा था।

बच्चों के भविष्य को लेकर हो रही थी बातचीत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रहीसुल आजम की शुक्रवार की रात अपने बच्चों के भविष्य को लेकर पत्नी गुलशन (39) से बातचीत हो रही थी। इस दाैरान दोनों में झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते मामला काफी ज्यादा बढ़ गया और रहीसुल आजम को गुस्सा आ गया। उसने पत्नी गुलशन के सिर पर एक छड़ी से वार कर दिया। इससे गुलशन घायल हो गई और उसकी माैत हो गई। सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) को भी बाद में सूचित किया गया क्योंकि यह क्षेत्र COVID-19 नियंत्रण क्षेत्र के अंतर्गत है।

National News inextlive from India News Desk