बच्चों को फियादीन बनाने की कोशिश
सूत्रों से मिली जानकारी पोतिस्कुम कस्बे में एक सात साल की बच्ची को फियादीन बनाने का ताजा मामला सामने आया है. यह हमला योबो राज्य की राजधानी पोटिसकुम कस्बे की बाजार में हुआ है. जिससे यह इस हमले में करीब 7 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हो गए है. हालांकि पहले तो चश्मदीदों और अस्पताल सूत्रों ने मरने वालों की संख्या छह बताई थी, जिसमें फिदाई लड़की और पांच अन्य शामिल थे, लेकिन पोटिसकुम के सरकारी अस्पताल के मेडिकल सूत्रों ने बताया कि दो घायलों की भी मौत हो गई. इन हमलों के पीछे बोको हराम को दोषी बताया जा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि आत्मघाती हमले में छोटी बच्ची के शामिल होने का ताजा मामला सामने आया है. जिससे साफ है कि बोको हराम अब फियादीन तैयार करने में बच्चों को शामिल कर रहा है.

28 मार्च को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव
वहीं इस हमले के बाद नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने माना कि उनकी सरकार ने शुरू में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम को कम आंका था. राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन 2011 से पद पर हैं और उनका पूर्व सैन्य शासक मोहम्मदु बुहारी के साथ कड़ा चुनाव प्रचार चल रहा है. गौरतलब है कि बोको हराम नाइजीरिया में होने वाले चुनावो के विरोध में है. वह चुनाव न कराने की धमकी दे रहा है. पहले मतदान 14 फरवरी को होना था, लेकिन लगातार हमलों की वजह से छह हफ्तों के लिए टाल दिया गया और नाइजीरिया की सेना को देश को सुरक्षित करने का और वक्त दिया गया है. नाइजीरिया में 28 मार्च को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने है, लेकिन यह विस्फोट दर्शाता है कि यह देश गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk