- एडीजी ने किया ट्रेनिंग कैंप का इनॉगरेशन, विशेषज्ञों ने जवानों को दिये टिप्स

PRAYAGRAJ: बढ़ते अपराध और पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छे रिलेशन को लेकर ट्रेनिंग कैम्प का एडीजी सुजीत कुमार पांडेय ने मंगलवार को इनॉगरेशन किया। फ‌र्स्ट डे डिपार्टमेंट के 40 जवानों को ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर महकमें के तमाम अफसर मौजूद रहे।

पब्लिक गैप खत्म करने की तैयारी

इधर कुछ वर्षो से पुलिस और पब्लिक रिलेशन में गैप तेजी से बढ़े हैं, जिस वजह से पब्लिक पुलिस से कतराने लगी है। अब शासन के निर्देश पर हालात से निपटने के लिए कमर कस लिया गया है। इसके तहत ट्रेनिंग यूनिट का गठन किया गया। मंगलवार को एडीजी आफिस के मीटिंग हॉल में ट्रेनिंग शुरू हुई। इस ट्रेनिंग में ट्रैफिक पुलिस के 40 जवान शामिल हुए। अफसरों के साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने भी पुलिस-पब्लिक रिलेशन मजबूत करने का मंत्र दिया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह से पब्लिक कनेक्टिविटी से अपराध पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर डीआईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, एयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो। डॉ। वीन कोहली, गोविन्द सिंह, डॉ। अर्चना, वीरेंद्र विपुल सहित डॉयल 112 के शिवेश तिवारी आदि मौजूद रहे।