अब पंजाब में शुरू घर-वापसी

उत्तरप्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद अब पंजाब से भी धर्म-परिवर्तन की खबरें सामने आ रही हैं. अमृतसर के शिरोमणि शहीद जीवन सिंह गुरुद्वारे में 128 ईसाईयों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस दौरान इन ईसाइयों को जपुजी साहिब कीर्तन समेत अन्य रीति-रिवाजों की मदद से सिख धर्म धारण कराया गया. इस धर्म-परिवर्तन प्रक्रिया के दौरान सिख गुरुओं की तस्वीरें, कवच और पुस्तकें दी गईं. गौरतलब है कि यह सभी ईसाई पहले सिख धर्म के अनुयाई थे. इनमें से एक व्यक्ति बलविंदर ने कहा कि कि उन्हें लालच देकर ईसाई धर्म धारण कराया गया था और अब उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तित किया है.

आरएसएस ने दिया बयान

इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म जागरण मंच ने बयान देते हुए कहा है कि इन 128 लोगों ने अपने आप से घर वापसी की इच्छा जताई थी. इसके बाद यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें इन लोगों की घर वापसी कराई गई है. गौरतलब है कि बीजेपी सरकार पर धर्म-परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है और पंजाब राज्य में भी बीजेपी और अकाली दल की गठबंधन सरकार चल रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए घर-वापसी विवाद शांत होता नही दिख रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk