in search operation illegal things found from dera sacha sauda
Dera Sacha Sauda, Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim, dera search operation, illegal things in dera, illegal explosive factory, explosive factory in dera

डेरे से बरामद 5 अवैध चीजें, जो साबित कर सकते हैं राम रहीम को देशद्रोही
डेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक के बाद एक राज खुलकर सामने आ रहे हैं। जो राम रहीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। डेरा के अंदर एक 47 से लेकर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री और ओवी वैन के मिलने से खतरा और बढ़ गया है। डेरे के अंदर नर कंकाल गढ़े होने की भी बात सामने आई है। जिसके लिए डेरे के अंदर जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही है।

1- बैन करेंसी मिली
गुरुमीत राम रहीम की लंका यानी 1100 एकड़ में बने डेरा में जब जांच टीमें घुसीं तो उनके होश उड़ गए। डेरा में बैन करेंसी के नोट मिले हैं जिनकी कीमत 7000 रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं डेरा की अपनी भी करेंसी थी जिसकी कीमत 15 लाख है। डेरा के अंदर यहीं करेंसी चलती थी। डेरा में आने वाले लोग भारतीय मुद्रा जमा कर डेरा की करेंसी लेते थे। इस मामले में राम रहीम को तगड़ा झटका लग सकता है। 

2- वन्य जीव मिले
डेरा में घुसते ही जांच टीमों के होश उड़ गए। डेरा के अंदर बनी गुफा को जब खोला गया तो वहां दर्जनों की संख्या में हिरण टहल रहे थे। जांच टीम को वहां से मोर और बाघ के दो शावक भी मिले हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहम वन्य जीवों को पालना अपराध की श्रेणी में आता है। डेरा से मिले सभी वन्य जीवों को नजदीकी चिडि़याघर में शिफ्ट कर दिया गया है। 

3- विस्फोटक सामग्री
डेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को भारी मात्रा में वोस्फोटक बरामद हुआ है। डेरा के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलती थी। राम रहीम को सजा देने के बाद हुए बवाल में हुए विस्फोट के तार इस पटाखा फैक्ट्री से जुडे हैं। डेरा के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलना किसी को भी हैरान कर सकता है। जिसके बाद अब डेरा प्रमुख की मुशिकलें और भी बढ़ सकती हैं। डेरे से जांच में एक 47 की मैग्जीन मिली है। इसे प्रयोग करने का अधिकार सिर्फ सेना को होता है।

4- गुप्त रास्ता
डेरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच टीमों को एक से एक हैरान कर देने वाली चीजें मिल रही हैं। ऐसे में राम रहीम के अड्डे से एक गुप्त रास्ता मिला है। इस रास्ते को गुफा की शक्ल दी गई है। ये रास्ता डेरा में बने महिला छात्रावास और साध्वियों के कमरों की ओर जाता है। इस रास्ते के मिलने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि राम रहीम इसी रास्ते के जरिए अपने कमरे में लड़कियों को बुलवाता था। इस रास्ते को बहुत ही सफाई से छुपाया गया था। 

5- ओवी वैन
डेरा में चल रहे सर्च ऑपरेशन में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में जांच टीम को एक ओवी वैन मिली है। ओवी वैन मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। डेरा में राम रहीम ने ओवी वैन को छुपा कर रखा था। ओवी वैन रखने के लिए ग्रह मंत्रालय के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी अनुमति लेनी होती है जबकि डेरा में मिली औवी वैन यहां बिना किसी अनुमति के थी। डेरा में बिना अनुमति के ओवी वैन रखना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। डेरे से वो विदेश में बैठे लोगों से सीधे बात कर सकता है। जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में इसकी जांच और भी  अनिवार्य हो गई है। 

 

1- बैन करेंसी मिली

गुरुमीत राम रहीम की लंका यानी 1100 एकड़ में बने डेरा में जब जांच टीमें घुसीं तो उनके होश उड़ गए। डेरा में बैन करेंसी के नोट मिले हैं जिनकी कीमत 7000 रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं डेरा की अपनी भी करेंसी थी जिसकी कीमत 15 लाख है। डेरा के अंदर यहीं करेंसी चलती थी। डेरा में आने वाले लोग भारतीय मुद्रा जमा कर डेरा की करेंसी लेते थे। इस मामले में राम रहीम को तगड़ा झटका लग सकता है। 

 

2- वन्य जीव मिले

डेरा में घुसते ही जांच टीमों के होश उड़ गए। डेरा के अंदर बनी गुफा को जब खोला गया तो वहां दर्जनों की संख्या में हिरण टहल रहे थे। जांच टीम को वहां से मोर और बाघ के दो शावक भी मिले हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहम वन्य जीवों को पालना अपराध की श्रेणी में आता है। डेरा से मिले सभी वन्य जीवों को नजदीकी चिडि़याघर में शिफ्ट कर दिया गया है। 

 

3- विस्फोटक सामग्री

डेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को भारी मात्रा में वोस्फोटक बरामद हुआ है। डेरा के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलती थी। राम रहीम को सजा देने के बाद हुए बवाल में हुए विस्फोट के तार इस पटाखा फैक्ट्री से जुडे हैं। डेरा के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलना किसी को भी हैरान कर सकता है। जिसके बाद अब डेरा प्रमुख की मुशिकलें और भी बढ़ सकती हैं। डेरे से जांच में एक 47 की मैग्जीन मिली है। इसे प्रयोग करने का अधिकार सिर्फ सेना को होता है।

 

4- गुप्त रास्ता

डेरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच टीमों को एक से एक हैरान कर देने वाली चीजें मिल रही हैं। ऐसे में राम रहीम के अड्डे से एक गुप्त रास्ता मिला है। इस रास्ते को गुफा की शक्ल दी गई है। ये रास्ता डेरा में बने महिला छात्रावास और साध्वियों के कमरों की ओर जाता है। इस रास्ते के मिलने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि राम रहीम इसी रास्ते के जरिए अपने कमरे में लड़कियों को बुलवाता था। इस रास्ते को बहुत ही सफाई से छुपाया गया था। 

 

5- ओवी वैन

डेरा में चल रहे सर्च ऑपरेशन में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में जांच टीम को एक ओवी वैन मिली है। ओवी वैन मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। डेरा में राम रहीम ने ओवी वैन को छुपा कर रखा था। ओवी वैन रखने के लिए ग्रह मंत्रालय के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी अनुमति लेनी होती है जबकि डेरा में मिली औवी वैन यहां बिना किसी अनुमति के थी। डेरा में बिना अनुमति के ओवी वैन रखना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। डेरे से वो विदेश में बैठे लोगों से सीधे बात कर सकता है। जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में इसकी जांच और भी  अनिवार्य हो गई है। 

 

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk