लंगूर को काम का प्रशिक्षण भी दिया गया

आजकल आगरा का एसएसपी ऑफिस काफी चर्चा में हैं। हाल ही में यहां पर लंगूर की तैनाती हुई है। यहां लंगूर की तैनाती का मामला काफी रोचक बना है। बतादें कि आगरा के कलेक्ट्रेट ऑफिस में बंदरों का आतंक इधर काफी दिनों से बहुत बढ गया है। इससे डीएम, एसएसपी कार्यालय के अलावा दूसरे विभागों के काम भी ठीक से नहीं हो पाते हैं। बंदर सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फाइलें तक फाड़ देते हैं। ऐसे में जरूरी काम हर दिन प्रभावित होते हैं। इसलिए आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने एसएसपी आगरा के कार्यालय में लंगूर की तैनाती के आदेश दिए। इसके बाद से यहां पर लंगूर की पोस्टिंग कर दी गई है। इस लंगूर को बंदर भगाने की ट्रेनिंग दी गई है। ऐसे में इसे देखते ही बंदर अपने आप भाग जाते हैं।

ssp ऑफ‍िस में अच्‍छे से ये काम संभाल रहा लंगूर,इस कंपनी में बकर‍ियां भी अच्‍छी सैलरी में करती हैं नौकरी

बकरियों को काम के बदले मिलती है सैलरी

सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के ऑफिस में इंसान और मशीनों के अलावा बकरियां भी काम करती हैं। खास बात यह है कि यहां पर एक दो नही बल्कि करीब 200 बकरियां काम करती हैं। बकरियां हर दिन काम करने आती है जिसके बदले उन्हें सैलरी भी दी जाती है। दरअसल इन बकरियों का काम यहां के बड़े से लॉन में लगी हरी-हरी घास को चरना है। इससे बकरियों का पेट तो भरता ही है साथ ही घास की ट्रिमिंग भी हो जाती है। गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिये मशीनों का प्रयोग नही करता हैं। मशीनों से निकलने वाले धुंए और आवाज से कर्मचारियों को परेशानी होती है। गूगल खुद अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम देने की बात का जिक्र कर चुका है।

ssp ऑफ‍िस में अच्‍छे से ये काम संभाल रहा लंगूर,इस कंपनी में बकर‍ियां भी अच्‍छी सैलरी में करती हैं नौकरीजाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस नहीं, जानें इंटरपोल द्वारा रंगों पर जारी हुए इन 8 नोटिस का मतलब

National News inextlive from India News Desk