- जीएसवीएम में सर्जरी एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर में मारपीट का मामला

KANPUR: मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर में मारपीट के मामले में अब इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई है। वहीं इस मामले में प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कुमार ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया है। मालूम हो कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में प्रो। संजय काला ने अपने ही विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। प्रेम शंकर पर हमला करने का आरोप लगाया था। इसके बाद डॉ। प्रेम शंकर हैलट इमरजेंसी में भर्ती भी हो गए थे और अपना मेडिको लीगल भी बनवा लिया था। अब इस मामले में डॉ। प्रेम शंकर पर जेआर पर दबाव बना कर बीएचटी बनवाने का आरोप लगा है। जबकि न्यूरो सर्जरी के एचओडी डॉ। मनीष सिंह जिनकी यूनिट में डॉ। प्रेम शंकर भर्ती हुए थे। उन्होंने बीएचटी बनवाने पर आपत्ति भी जताई थी। प्रिंसिपल की गठित कमेटी सोमवार को बीएचटी की जांच करेगी इसके अलावा इमरजेंसी की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।