-यूपीपीसीएस 2018 की मेन्स में वैकल्पिक विषय की परीक्षा आज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2018 मेंस में मंगलवार को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा में बदलाव के बाद पहली बार परीक्षा का आयोजन हो रहा है। नए पैटर्न के हिसाब से अभ्यर्थियों को इस बार सिर्फ एक ही वैकल्पिक विषय की परीक्षा देनी होगी। जबकि अभी तक मेंस में वैकल्पिक विषय में दो विषय की परीक्षा देने की व्यवस्था थी।

हुए हैं कई बदलाव

यूपीपीसीएस-2018 मेंस में इस बार कई बदलाव किए गए है। वैकल्पिक विषयों की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। लास्ट टाइम तक जहां अभ्यर्थियों को मेंस में दो वैकल्पिक विषयों को सेलेक्ट करके परीक्षा देनी पड़ती थी। वहीं नए पैटर्न के हिसाब से सिर्फ एक ही वैकल्पिक विषय की परीक्षा अभ्यर्थी को देनी होगी। अब वैकल्पिक विषय की दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में देनी होगी। अभ्यर्थियों को डर है कि एक वैकल्पिक विषय होने के कारण प्रश्नों का लेवल इस बार काफी हाई होगा। खासतौर पर पहले जहां विषय के प्रमुख हिस्सों को प्रश्नपत्र में शामिल किया जाता था, वहीं नए पैटर्न के लागू होने के बाद वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्र में विषय से जुड़ी अधिक से अधिक तथ्यात्मक बिन्दुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही क्वेश्चन पेपर में करेंट टॉपिक भी जोड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।