-मंगला बिहार निवासी है पीडि़त, बाइफर इनर्जी पर्सन एलपी के डायरेक्टर पर आरोप

KANPUR : चकेरी में रविवार को नौकरी के नाम पर एक प्राइवेट कर्मी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक प्राइवेट कम्पनी के डायरेक्टर ने नौकरी और वीजा लगवाने का झांसा देकर युवक से हजारों रुपए अपने एकाउन्ट में जमा करवा लिया। वीजा न बनने पर जब युवक ने डायरेक्टर से तगादा किया तो वो बहानेबाजी करने लगा। जिससे परेशान होकर युवक ने थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

वीजा बनवाने के नाम पर

मंगला बिहार में रहने वाले दीपक कपूर प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका बेटा अंकुर नौकरी ढूढ़ रहा है। कुछ महीने पहले दीपक की मुलाकात बाइफर इनर्जी पर्सन एलपी कम्पनी की डायरेक्टर सोनी से हुई। सोनी को जैसे ही यह पता चला कि दीपक का बेटा अंकुर नौकरी ढूढ़ रहा है तो उसने दीपक को अंकुर की अच्छी कम्पनी में जॉब लगवाने का झांसा दिया। उसने दीपक से कहा कि अगर तुम अंकुर का वीजा बनवा लो, तो मैं उसकी नौकरी लगवा दूंगा। दीपक ने विश्वास कर उनके एकाउंट 47,570 रुपए जमा कर दिए। कुछ दिनों तक दीपक वीजा बनने का इंतजार करता रहा, लेकिन जब वीजा बनकर नहीं आया तो वो डायरेक्टर से रुपए का तगादा करने लगा। पहले तो डायरेक्टर बहानेबाजी करने लगा, लेकिन फिर उसने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके चलते दीपक ने डायरेक्टर और उसके दो साथियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।