इससे पहले इनको भी किया गया टैक्स फ्री
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तप्रदेश में फिल्म 'मैरीकॉम' और 'पीके' को टैक्स फ्री घोषित किया गया था। जानकारी है कि कबीर खान निर्देशित और सलमान खान व करीना कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन कर रही है। बता दें कि फिल्म इस बार ईद के मौके पर 17 जुलाई को रिलीज हुई थी। बताया गया है कि पहले ही हफ्ते में फिल्म ने कुल 102.6 करोड़ रुपये की कमाई की है।    

बनी सल्लू मियां की 8वीं ऐसी फिल्म
इस फिल्म के साथ अब 'बजरंगी भाईजान' सलमान खान की जबरदस्त हिट फिल्मों की कड़ी में 8वीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इनकी अन्य फिल्मों की ही तरह इस फिल्म ने भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की। अन्य किसी के लिए तो नहीं पता, लेकिन सलमान के फैन्स के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है।

ऐसा कहा CM ने
वैसे बता दें कि बीते शनिवार को ही सलमान खान ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने तो भारत और पाक के प्रधानमंत्रियों से भी फिल्म को देखने की गुजारिश की थी। फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक व सुविधाजनक फिल्म नीति बनाई है, जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को अब और भी ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk