लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर की घोषणा के बाद फरवरी 2020 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो का खाका खींचने की कवायद शुरू हो गई है। इंटरनेशनल लेवल के इस एक्सपो का थीम 'भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र' रखा गया है। जिसमें विश्व की बड़ी डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनियों के साथ-साथ घरेलू कंपनियां भी हिस्सा लेंगी। यह एक्सपो रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिये यूपी को उभरते हुए आकर्षक ठिकाने के रूप में स्थापित करेगी। साथ ही यह रक्षा उद्योग में साझीदारी व ज्वाइंट वेंचर्स के लिये प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी। इसके लिये राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को 5 से 8 फरवरी तक के लिये बुक करा दिया गया है।

सीएम कर चुके लैंड बैंक की पेशकश

डिफेंस कॉरीडोर को प्रदेश सरकार कितना महत्व दे रही है,इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती 10 सितंबर को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक की थी। डिफेंस एक्सपो के लिये शीर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक में सीएम योगी ने रक्षा कंपनियों को तीन हजार एकड़ के लैंड बैंक की पेशकश की थी। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये थे।

दो हॉल व तीन लॉन बुक

रक्षा उत्पादों के इस सबसे बड़े एक्सपो के लिये इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बैंक्वेट व मार्स हॉल व तीन लॉन को बुक करा दिया गया है। फिलवक्त हॉल को सांस्कृतिक कार्यक्रम और लॉन को विमर्श व अन्य कार्यक्रमों के लिये बुक कराने की बात कही गई है। हालांकि, एलडीए ने पूरे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को रिजर्व कर लिया है, ताकि जरूरत पडऩे पर अन्य ऑडिटोरियम का भी यूज किया जा सके। इधर, मंगलवार को दिल्ली से पहुंची टीम ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर डिफेंस एक्सपो की तैयारियों को लेकर मंथन किया।  

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk