सीमा में प्रवेश करते पकड़े

इस मामले में अमेरिका स्थित उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन के निदेशक सतनाम सिंह चहल ने इस मामले में जानकारी दी है। उनका कहना है हिरासत में लिए गए ये भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनता ही नहीं उनका कहना है कि आईसीई से मिली सूचना के मुताबिक,ये सिलसिला वहां पर लगभग एक महीने से काफी तेजी से चल रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि ये सभी ज्यादातार पंजाब के रहने वाले हैं। यह बात इनसे हिरासत में लेने के बाद हुई पूछतांछ में पता चली है। ये सभी इसी साल अमेरिकी सीमा में प्रवेश करते पकड़े गए हैं। जिनमें आधे भारतीय नागरिक 1 महीने में ही हिरासत में लिए गए हैं।

नजरबंदी केंद्र में हिरासत में

इतना ही नहीं उनका कहना है कि ये सभी 68 भारतीय वाशिंगटन के सिएटल के पास एक नजरबंदी केंद्र में हिरासत में रखे गए हैं। इसके साथ ही उनके बताए पते की शिनाख्त की जा रही है। इसके साथ ही निदेशक सतनाम सिंह चहल का कहना है कि बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों को अमेरिका के सरकारी हिरासत केंद्रों में भेजे जाने पर, उन पर फैसला लेने में महीनों लग जाएंगे। उन पर यह फैसला लिया जाएगा कि इन लोगों को अमेरिका से निर्वासित कर दिया जाए या फिर उन्हें वहीं उसी देश में रहने की इजाजत दे दी जाए। ऐसे में यह प्रक्रिया ज्यादा लंबी होने से कई लोग काफी तनाव में हो जाते हैं।

Hindi News from India News Desk

International News inextlive from World News Desk