सारनाथ थाने में कराई सांड की गुमशुदगी की रिपोर्ट

सांड के मालिक ने सारनाथ पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। सांड के मालिक मनोज पांडेय ने बताया कि वह तीन साल का है। मनोज ने सांड का नाम बादशाह रखा था। यह सांड एक हफ्त पहले कहीं लापता हो गया था। बहुत ढूंढने के बाद भी जब मनोज को बादशाह नहीं मिला तो उसने रविवार को सारनाथ पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

इनाम के लालच में इलाके के लोग सांड को ढूंढने में लगे

सारनाथ पुलिस स्टेशन के SO महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इलाके में सांड की खोज जारी है। मनोज ने बादशाह को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए इतनी बड़ी इनामी राशि देने की घोषणा कर दी है कि इलाके के लोग भी बादशाह को ढूंढने में लगे हुए हैं। मनोज ने बताया कि बादशाह उनके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं था। वह परिवार के सदस्य जैसा है। मनोज ने कहा कि इनाम घोषित करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि अगर सांड को कोई बेचने की मंशा से चुरा ले गया हो तो वह इनामी राशि के लालच में उसे वापस दे जाए गा।

National News inextlive from India News Desk