कानपुर। प्रमुख शहरों में औसत प्याज की कीमतें पिछले एक साल में पांच गुना बढ़कर 101.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। वहीं, कुछ जगहों पर तो प्याज 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं। महंगे हुए प्याज को लेकर लोग इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, बनारस में शुक्रवार को एक दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में फूल की जगह एक दूसरे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई। समाजवादी पार्टी के नेता कमल पटेल ने इसको लेकर कहा, 'प्याज के दाम पिछले एक महीने से आसमान छू रहे हैं, इसलिए लोग अब इसे सोना समझने लगे हैं। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने प्याज व लहसुन का वरमाला इस्तेमाल किया क्योंकि पियाज की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।


ट्विंकल को पसंद आए प्याज के झुमके &
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को प्याज के झुमके गिफ्ट किए। यह गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को काफी पसंद आई। इस तस्वीर को साझा करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म कर वापस आए और उन्होंने कहा यह झुमके वहां पर करीना को दिखा रहा था, मुझे लगा कि वह ज्यादा खुश नहीं हुई लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें यह पसंद आएंगे इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया।' इस कैप्शन के साथ अपनी भावनाएं बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, 'कई बार छोटी चीजें भी आपका दिल छू लेती हैं।'

National News inextlive from India News Desk