- विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

- दर्शकों ने भी तालियां बजाकर छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

ALLAHABAD: स्कूलों में छात्राओं की कलात्मकता को मंच प्रदान करने के लिए आर्य कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को कला उत्सव का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला उत्सव में प्रस्तुतियों का आगाज होने के पूर्व चीफ गेस्ट स्नातक विधायक यज्ञदत्त शर्मा और विशिष्ट अतिथि डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा व कालेज प्रबंधक पंकज जयसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करने से हुआ। इसके बाद छात्राओं के कलात्मक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। दर्शकों ने छात्राओं की मोहक प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर उनका उत्साह बनाया।

चार विधाओं में हुई प्रतियोगिताएं

कला उत्सव के दौरान चार विधाओं में छात्राओं के लिए कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत, नृत्य, नाट्य एवं दृश्य कला की प्रतियोगिताएं शामिल रही। इस मौके पर चारों प्रतियोगिताओं में आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से बाजी मारी। संगीत प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम, किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज द्वितीय और केपी इंटर ग‌र्ल्स इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार नृत्य में क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पर आर्य कन्या इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज रहे। नाट्य कला में आर्य कन्या इंटर कालेज प्रथम, किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज द्वितीय व राजकीय बालिका इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार दृश्य कला में भी आर्य कन्या इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कालेज द्वितीय व किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के आखिर में आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रिंसिपल सुधा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ ही पैरेंट्स भी मौजूद रहे।