आधी रात से प्रभावी होगा

लंबी लड़ाई के बाद हिंसाग्रस्त यमन में शांति की उम्मीद जगी है। लंबी कार्रवाई के बाद सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन में विद्रोहियों पर हवाई हमले रोकने की घोषणा की है। सऊदी गठबंधन ने पांच दिनों के लिए हवाई हमले रोकने का ऐलान किया है ताकि राहत एजेंसियां आम नागरिकों तक जरूरी राहत और मदद पहुंचा सकें। यमन में संघर्ष विराम आज आधी रात से प्रभावी होगा। लेकिन गठबंधन बल का कहना है कि संघर्ष विराम के दौरान विद्रोहियों की ओर से सैन्य हरक़त होने पर उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है।

घायलों की हालत गंभीर

संघर्षविराम की घोषणा ताइज़ सूबे में हवाई हमलों के बाद हुई है जहां आम नागरिकों समेत 120 लोगों के मारे जाने की खबर है। कम से कम 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। सबा संवाद समिति के अनुसार हमले मोखा क्षेत्र में किए गए जहां एक विद्युत केंद्र के इंजीनियर, कर्मचारी और कुछ विस्थापित रहते हैं। इस हमले के कुछ घंटों बाद यमन के निर्वासित राष्ट्रपति अब्द मंसूर हादी की अपील पर संघर्षविराम का एलान किया गया।

लक्ष्य बनाकर हमले

इससे पहले दो बार संघर्ष-विराम तय समय से ही पहले ही टूट चुका है। गौरतलब है कि यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में 26 मार्च से हाउती विद्रोहियों के ठिकानों को लक्ष्य बनाकर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों का लक्ष्य हादी को फिर से यमन की सत्ता पर काबिज करना है। हालांकि अब तक के हमलों में विद्रोहियों से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हुई है। जिससे सऊदी अरब ने उनको राहत पहुंचाने के लिए विराम का ऐलान किया है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk