- मार्च पास्ट के भव्य प्रदर्शन ने खिलाडि़यों ने दी सलामी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राउंड में गुरुवार से इंटर डीपीएस नेशनल एथलैटिक मीट ग‌र्ल्स अंडर 14 का आगाज हुआ। इस मौके पर एथलैटिक मीट की शुरुआत डायरेक्टर डीपीएस सोसाइटी डॉ। डीआर सैनी, स्पेशल गेस्ट डिपार्टमेंट ऑफ कमेस्ट्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो.आईसी शुक्ला, प्रिंसिपल महाप्रभु रविन्दर बिरदी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रेसिडेंट सोनू सिंह और प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह समेत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। दीप प्रज्जवलन के बाद ध्वाजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद एथलैटिक्स में शामिल होने पहुंची सभी टीमों के प्लेयर्स ने एक साथ मार्च पास्ट करके चीफ गेस्ट को सलामी दी।

जीत से ज्यादा खेल भावना का करें सम्मान

डीपीएस की प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिंह ने प्लेयर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ी जीत से अधिक खेल भावना का सम्मान करें। इसके बाद गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने ग्राउंड में मौजूद लोगों में उत्साह भर दिया। चीफ गेस्ट ने सभी प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाया और टीमों को शपथ दिलाई। इसके बाद रिले रेस, लांग जम्प, हाई जंप, शॉट पुट का शुभारम्भ हुआ। नेशनल लेवल के प्लेयर्स ने इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोश और उत्साह के साथ भाग लेने की उत्कृष्ट इच्छा दिखाई।