संजीव की शानदार गेंदबाजी जस्टिन ने खेली अ‌र्द्धशतकीय पारी

सेंट पॉल चर्च ने कटरा एबीसी वारियर्स को सात विकेट से हराकर ब्वायज हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य एटी फ्लिन की स्मृति में आयोजित दूसरी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बीएचएस मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में टास जीतकर कटरा एबीसी वारियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन (डेरिक अभिषेक 52, विशाल कुमार 31, संजीव शुक्ला 4/16, रोहित बर्नाबास, गौरवदीप व अमित आस्टिन एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में सेंट पॉल चर्च ने 14.3 ओवर में 3 विकेट 156 रन (जस्टिन मसीह 71 नाबाद, अभिषेक विवियन 35, अमित आस्टिन 24, आशीष 2/36) बना लिए। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मेजबान कालेज के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक ने किया। कालेज के क्रीड़ाध्यापक डेरिक योवर्ड ने उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता का आयोजन कालेज के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया।

-----------------------

फोटो कैप्शन बीएचएस में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य डी.ए.ल्यूक।

---------------------

शैलेंद्र के शतक से एएसीए खिताबी दौर में

शैलेंद्र सिंह के शतक (101 रन, 46 गेंद, 11 चौके, पांच छक्के) की बदौलत इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब (एएसीसी) ने एएचसी को 78 रन एवं अंशुमान झा (67 रन एवं तीन विकेट) के खेल से इलाहाबाद एडवोकेट हाईकोर्ट क्त्रिकेट एसोसिएशन (एएएचसीए) ने हाईकोर्ट रायल स्ट्राइकर्स (एचआरएस) को 43 रन से हराकर चैंपियंस ट्राफी एडवोकेट क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर मंगलवार को पहले सेमीफाइनल एएसीसी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन (शैलेंद्र सिंह 101 नाबाद, प्रशांत गुप्ता 59, श्यामभवी 2/41) बनाकर एएचसी को 19.3 ओवर में 144 रन (अधिकार 44, श्यामभवी 39, सुशील सिंह 22, शैलेंद्र सिंह 2/15, आशुतोष तिवारी 2/26) पर समेट दिया। शैलेंद्र मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में एएएचसीए ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन (अंशुमान झा 67, विपुल शुक्ला 48, अमन व प्रभूति एक-एक विकेट) बनाकर एचआरएस को 18.3 ओवर में 128 रन (अमन 25, आजाद 19, अंशुमान झा 3/21, अजय पांडेय 3/21) पर समेटा। अंशुमान मैन आफ द मैच रहे।

-----------

फोटो-शैलेंद्र सिंह

-----------

राकीराज इंटर कालेज को पूरे अंक

राकीराज इंटर कालेज ने कर्नलगंज अकादमी को 8 विकेट से हराकर प्राइड कप टी-20 कैशमनी ओपेन क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए मैच में कर्नलगंज अकादमी के 19.5 ओवर में 131 रन (पवन सक्सेना 55, धीरेंद्र यादव 3/18, आशीष 3/25) को राकीराज इंटर कालेज ने 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 132 रन (सनी यादव 61 नाबाद, राकीराज यादव 58, यश प्रताप 2/24) बना लिए। सनी को मैन आफ द मैच चुना गया।

-------------------

सेंट जोसेफ अकादमी सी की आसान जीत

सेंट जोसेफ अकादमी सी ने सेंट जोसेफ अकादमी बी को छह रन से हराकर स्वर्गीय सलीम सर्राफ अंडर-12 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। एसजेसी मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में सेंट जोसेफ अकादमी बी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन (देवेश त्रिपाठी 3/24, लक्ष्य द्विवेदी 2/19,) बनाए। जवाब सेंट जोसेफ अकादमी सी ने 16 ओवर में चार विकेट पर 102 रन (देवेश जोशी 40 नाबाद) बना लिए।