कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली को टीम इंडिया की जर्सी पहने काफी लंबा वक्त हो गया था। आज कंगारुओं के खिलाफ विराट सेना जब पहला वनडे खेलने मैदान में उतरी तो यह इंतजार भी खत्म हो गया। टीम इंडिया 290 दिनों के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक हैंडल ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले अपने होटल से बाहर जाने वाली टीम का वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया था कि, मेन इन ब्लू आर बैक। बता दें टीम इंडिया को इससे पहले आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान भारतीय रंग में देखा गया था। जिसके बाद COVID-19 के फैलने के कारण दुनिया भर में सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से अब विराट सेना मैदान में उतरी है।

कोरोना के चलते बदला क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दिनों बहुत कुछ बदल गया है। खासतौर से कोरोना महामारी के आने के बाद आईसीसी ने कुछ नियमों में बदलाव किया। खिलाड़ियों को गेंद पर लार का उपयोग करने की अनुमति नहीं है हालांकि पसीना लगा सकते हैं। किसी भी तरह से हैंडशेक की अनुमति नहीं है। अब खिलाड़ी अभिवादन के लिए एक-दूसरे से मुठ्ठी मिलाते हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। पहले दो वनडे सिडनी में खेले जाएंगे और तीसरा मुकाबला कैनबरा में होगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन टी-20 आई मैचों की सीरीज खेलेंगी। अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk