कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच कैनबरा के मनूका ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट का सबसे छोटा फाॅर्मेट खेलने जा रही। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भारत ने कई टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनमें से ज्यादातर जीते भी। वनडे की तुलना में भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी-20 रिकाॅर्ड काफी शानदार है।

2012 से हारे सिर्फ एक मैच
साल 2012 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम सिर्फ एक बार टी-20 मैच हारी है, बाकी सभी में जीत हासिल की। पिछले आठ सालों में भारत ने यहां कंगारुओं के खिलाफ 7 टी-20 मैच खेले जिसमें पांच में भारत को जीत मिली, वहीं एक मैच कंगारुओं के नाम रहा जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

कुल 9 मैच खेेल हैं यहां
कंगारुओं के खिलाफ उनके घर पर भारत ने पहला टी-20 मैच 2008 में खेला था जिसमें भारत को करारी हार मिली थी। उसके बाद 2012 में दूसरा मैच खेला जिसमें टीम इंडिया फिर हारी। मगर उसके बाद लगातार चार मैच भारत ने अपने नाम किए। इस बीच भारत को इकलौती हार 2018 में मिली। उसके बाद एक मुकाबला बेनतीजा रहा और आखिरी मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया।

कैनबरा की कैसी है पिच
कंगारुओं के खिलाफ मौजूदा सीरीज की पहली टी-20 भिड़ंत कैनबरा में होगी। जहां टीम इंडिया आखिरी वनडे खेलकर आई है। उस मुकाबले में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में विराट सेना का कांफीडेंस काफी हाई होगा। हालांकि यह मैच डे-नाइट का है, ऐसे में अगर भारत पहले बल्लेबाजी करे तो बेहतर है। रात में गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk