कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच भारत ने बड़े अंतर से जीत लिया। नागपुर में खेले गए इस टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मेहमानों ने 177 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने अपनी फर्स्‍ट इंनिंग में 400 रन का स्‍कोर खड़ा कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 223 रनों की बढ़त थी मगर कंगारु दूसरी इनिंग में 100 रन के अंदर ही सिमट गई और भारत ने पारी और 132 रनों के अंतर से मैच जीत लिया।

पहली पारी में जडेजा ने मारा पंजा

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई कंगारु टीम 177 रनों पर सिमट गई। मेहमानों को सस्‍ते में समेटने में रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। जडेजा ने पांच विकेट झटके। वहीं अश्‍विन ने दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए थे। वहीं सात बल्‍लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

रोहित ने जड़ा शतक

भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 400 रन का स्‍कोर खड़ा किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से डेब्‍यू मैच खेल रहे स्पिनर टोड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की। मर्फी ने सात विकेट अपने नाम किए जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk