कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरु हो रहा है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां हर साल बाॅक्सिंड डे टेस्ट होता है। इस बार टीम इंडिया इस टेस्ट में हिस्सा लेगी। पहला मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भले कमजोर हुआ हो मगर मैदान का पिछला रिकाॅर्ड उन्हें ताकत दे सकता है। आपको बता दें एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2011 से भारत को टेस्ट में मात नहीं दे पाई है।

2011 से नहीं हारे कोई टेस्ट
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार 2011 में कोई टेस्ट गंवाया था। उस वक्त एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे और भारत वो मुकाबला 122 रन से हारा था। मगर उसके बाद भारत ने यहां दो टेस्ट खेले जिसमें एक ड्रा रहा तो दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। साल 2014 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फिर यहां खेलने आई मगर इस बार माही ने हार नहीं मानी और टेस्ट ड्रा रहा। वहीं 2018 में विराट कोहली की अगुआई में भारत ने यहां 137 रनों से कंगारुओं को हराया। इस मैदान पर यह भारत की तीसरी टेस्ट जीत थी।

Ind vs Aus 2nd Test Live streaming: सुबह 4:30 बजे होगा टाॅस, 5 बजे से शुरु हो जाएगा मैच

सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं यहां
मेलबर्न के इस मैदान में भारतीय टीम साल 1948 से टेस्ट खेल रही है। इन सालों में भारत ने कुल 13 बार क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में कंगारुओं का एमसीजी में सामना किया। इसमें से तीन बार उन्हें जीत मिली। पहली जीत साल 1977 में आई थी जब बिशन सिंह बेदी की अगुआई में भारत ने कंगारुओं को 222 रनों से हराया। इसके बाद 1981 में भारत ने फिर 59 रनों से जीत दर्ज की।

कैसी है यहां की पिच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेला जाने में काफी समय हो गया है। पिच सपाट होने की उम्मीद है जो शुरू में बल्लेबाजी करने के लिए मुश्किल हो सकती है लेकिन थोड़ी देर क्रीज पर रहने के बाद और इसका इस्तेमाल करने से बल्लेबाज अधिक सहज महसूस करेंगे। सीमर्स को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है। पहले कुछ सत्रों के बाद पिच के खराब होते ही स्पिनरों के पास गेंद को स्पिन कराने का मौका होगा। पहले बल्लेबाजी यहां पसंदीदा विकल्प होगा और इसलिए टॉस अहम भूमिका निभाएगा।

Ind vs Aus 2nd Test Prediction: जानें रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया के कितने परसेंट हैं जीत के चांस

Cricket News inextlive from Cricket News Desk