शहर चुनें close

Ind vs Aus 3rd ODI LIVE match report: भारत ने 13 रन से जीता तीसरा वनडे, मगर सीरीज 1-2 से गंवाई

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Wed, 02 Dec 2020 17:09:03 (IST)
Ind vs Aus 3rd ODI LIVE match report: भारत ने 13 रन से जीता तीसरा वनडे, मगर सीरीज 1-2 से गंवाई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे आज कैनबरा में खेला गया। भारत ने यह मुकाबला 13 रनों से जीता। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। जवाब में पूरी कंगारु टीम 289 रन पर सिमट गई।

HIGHLIGHT

  1. आज खेला गया Ind vs Aus तीसरा वनडे
  2. कैनबरा में खेला गया मैच
  3. भारत ने 13 रनों से जीता मुकाबला
  4. आॅस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज
  5. अब टी-20 में होगी जंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कैनबरा में खेला गया। यह मैच भारत के नाम रहा। हालांकि विराट कोहली के हाथ से 1-2 से सीरीज निकल गई। मगर अंतिम मैच में विराट सेना की इज्जत दांव पर लगी थी। आज का मैच जीतते ही भारत ने मेजबान कंगारु को क्लीनस्वीप करने से रोक लिया।

02 Dec,2020
  • 17:04 PM

    भारत ने 13 रन से जीता मैच
    भारत द्वारा मिले 303 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम पूरे ओवर खेले बिना 289 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। जबकि टी-नटराजन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आए।

  • 16:09 PM

    41 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 230/6
    ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (37) और एश्टन एगर (10) मौजूद हैं।

  • 15:27 PM

    आॅस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट भी गिर गया है। कैमरन ग्रीन 21 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीन का शिकार कुलदीप यादव ने किया।

  • 15:14 PM

    30 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 151/4
    ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने अब तक 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कैमरन ग्रीन (15) और एलेक्स कैरी (16) मौजूद हैं।

  • 15:01 PM

    आॅस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट भी गिर गया है। कंगारु कप्तान एरोन फिंच 75 रन बनाकर आउट हो गए। फिंच का शिकार रवींद्र जडेजा ने किया।

  • 14:51 PM

    आॅस्ट्रेलिया के गिर चुके तीन विकेट
    कप्तान कोहली ने इस मैच के लिए गेंदबाजी में काफी बदलाव किए। हालांकि अभी तक ये बदलाव सही साबित हुए। पिछले दो मैचों में विकेट को तरह रहे भारतीय गेंदबाजों ने अब तक कंगारुओं के टाॅप 3 बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए। मार्नस लाबुछाने के बाद स्टीव स्मिथ और मोइस हेनरिक्स भी वापस जा चुके।

  • 13:56 PM

    10 आेवर खत्म, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 51/1
    ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। कंगारुओं ने अब तक 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर एरोन फिंच (33) और स्टीव स्मिथ (3) मौजूद हैं।

  • 13:35 PM

    आॅस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
    भारत की तरफ से 303 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत झटका लगा। ओपनर मार्नस लाबुछाने 7 रन के स्कोर पर चलते बने। मार्नस का शिकार पहला मैच खेल रहे टी नटराजन ने किया।

  • 12:47 PM

    भारत ने बनाए 302 रन
    भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। बड़े स्कोर तक पहुंचने में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की शतकीय साझेदारी का अहम योगदान रहा। दोनों ने आखिर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसके बाद भारत 300 प्लस स्कोर तक पहुंचा। पांड्या ने नाबाद 92 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और सात चौके शामिल हैं। वहीं जडेजा ने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 63 रनों का योगदान दिया।

  • 12:11 PM

    45 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 226/5
    भारत की पारी के 45 अोवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन है। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा (25) और हार्दिक पांड्या (59) मौजूद हैं। बता दें विराट के बाद भारत की तरफ से इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज पांड्या ही हैं।

  • 12:08 PM

    35 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 164/5
    भारत की पारी के 35 अोवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन है। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा (3) और हार्दिक पांड्या (19) मौजूद हैं।

  • 11:21 AM

    भारत का पांचवां विकेट गिरा
    भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। भारत को पांचवां सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली 63 रन बनाकर आउट हो गए। विराट का शिकार जोश हेजलवुड ने किया। इसी के साथ भारत के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गई।

  • 10:55 AM

    26 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 125/4
    भारत की पारी के 26 अोवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (45) और हार्दिक पांड्या (1) मौजूद हैं।

  • 10:54 AM

    भारत का चौथा विकेट गिरा
    भारत के अब तक चार विकेट गिर गए हैं। चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 5 रन बनाकर चलते बने। राहुल का शिकार एश्टन एगर ने किया, जिन्हें उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

  • 10:46 AM

    भारत का तीसरा विकेट गिरा
    भारत के तीन विकेट गिर गए हैं। तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। अय्यर 19 रन बनाकर चलते बने। इसी के साथ भारत की मुश्किले बढ़ गई हैं।

  • 10:14 AM

    भारत का दूसरा विकेट गिरा
    सधी शुरुआत के बाद भारत को दूसरा झटका लग गया है। ओपनर शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए। गिल का शिकार एश्टन एगर ने किया।

  • 10:10 AM

    15 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 81/1
    भारत की पारी के 15 अोवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (28) और शुभमन गिल (33) मौजूद हैं।

  • 09:54 AM

    10 आेवर खत्म, भारत का स्कोर 49/1
    टाॅस जीतकर बैटिंग करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका जल्दी लग गया। ओपनर शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने फिलहाल पारी को संभाल लिया है। 10 अोवर खत्म होने के बाद भारत को स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन है। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (13) और शुभमन गिल (16) मौजूद हैं।

  • 09:46 AM

    भारत ने जीता टाॅस, पहले बैटिंग का लिया फैसला
    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। इससे पहले दोनों मैचों में कोहली टाॅस हारे थे। साथ ही मैच भी गंवाया। इस मैच के लिए विराट ने टीम में काफी बदलाव किया है।

  • 09:44 AM

    भारत की प्लेइंग इलेवन
    शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन।

  • 09:44 AM

    आॅस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
    एरोन फिंच, मार्नस लाबुछाने, स्टीव स्मिथ, मार्कस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सचेल, एलेक्स कैरी, कैरी ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबाॅट, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।

  • 09:41 AM

    कैनबरा में कभी नहीं जीत इंडिया
    विराट सेना अपनी इज्जत बचाने कैनबरा के मैदान में उतरेगी। हालांकि पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो कप्तान कोहली को थोड़ी मायूसी हो सकती है। भारत को यहां आज तक एक भी जीत नहीं मिली। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने यहां पहले सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें वो हार गए थे। ये मुकाबला साल 2016 में खेला गया था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी और माही की टीम को इस मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK