सिडनी (आईएएनएस)। रोहित शर्मा गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए हैं। रोहित को मयंक अग्रवाल की जगह टीम में चुना गया है। मयंक काफी समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे। खैर अब रोहित ओपनर की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे। इसके अलावा, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे क्योंकि वह चोटिल उमेश यादव की जगह लेंगे, जो मेलबर्न में दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल होकर भारत लौटे हैं।

सैनी करेंगे टेस्ट डेब्यू
28 साल के सैनी ने अब तक भारत के लिए सात एकदिवसीय और 10 टी 20 मुकाबले खेले हैं। अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हम सभी उन्हें (रोहित) टीम में वापस लेने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं, खासकर उच्चतम स्तर पर उनका अनुभव जो बहुत मायने रखता है। उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करना अच्छा है। वह नेट्स में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उसके 7-8 सत्र अच्छे थे। रोहित मेलबर्न तब आए थे, जब हमारा टेस्ट मैच समाप्त हो गया, वह सीधे अभ्यास में जुट गए।'

रोहित के आने से मजबूत हुई बल्लेबाजी
रहाणे ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रृंखला के अंतिम दो टेस्ट में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए आप निश्चित रूप से उन्हें शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे।" बता दें वर्तमान में यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट जीता था जबकि भारत ने मेलबर्न में दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की।

भारत प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk