कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 15-19 जनवरी के बीच गाबा में खेला जाएगा। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत का आखिरी मुकाबला है। इसके बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस आ जाएगी। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक हो चुका है। दोनों टीमें एक-एक मैच की बराबरी पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जीत के लिए मैदान में उतरेंगी। आइए जानते हैं कहां और कैसे देख सकते हैं ये मुकाबला और कितने बजे आएगा लाइव।

कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा।

Ind vs Aus 4th Test Pitch Record: गाबा में आज तक नहीं जीती टीम इंडिया, यहां की पिच पर रहता है उछाल

कितने बजे लाइव होगा
इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच वहां के स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला दिन का है। मगर भारत में मैच का प्रसारण सुबह 5:30 बजे से होगा। जबकि टाॅस सुबह 5:00 बजे होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट सोनी नेटवर्क चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह मैच SONY TEN 1, SONY TEN 3 and SONY SIX पर लाइव आएगा।

Ind vs Aus 4th Test Ground Record: 33 सालों से हो रहा इंतजार, गाबा में कोई टीम नहीं हरा पाई कंगारुओं को

कहां देखें ऑनलाइन
ऑनलाइन लाइव मैच आप SonyLiv एप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप इंस्टाॅल होना चाहिए।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शाॅ, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

Ind vs Aus 4th Test Playing XI: यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुछाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टाॅर्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk