कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला गाबा में 15-19 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह सीरीज डिसाइडर मैच है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया में जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी। सीरीज उसके नाम हो जाएगी मगर यह इतना आसान नहीं रहने वाला। गाबा का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो टीम इंडिया को यहां आज तक जीत नहीं मिली है।

Ind vs Aus 4th Test Ground Record: 33 सालों से हो रहा इंतजार, गाबा में कोई टीम नहीं हरा पाई कंगारुओं को

1947 से है जीत का इंतजार
ब्रिसबेन के गाबा में टीम इंडिया को 1947 से जीत का इंतजार है। भारत ने यहां पहला मैच इसी साल खेला था। तब से अब तक टीम इंडिया ने यहां कुल 6 टेस्ट खेले जिसमें एक भी बार टीम को जीत नहीं मिली। जिसमें पांच मुकाबले टीम इंडिया हार गई जबकि एक मैच ड्रा रहा। भारत ने यहां आखिरी बार 2014 में खेला था। उस मैच में भी भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई।

Ind vs Aus 4th Test Playing XI: यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की

तेज उछाल वाली है पिच
गाबा की पिच हमेशा तेज रही है। यहां का विकेट है जो बल्लेबाज के अनुकूल हो सकता है लेकिन गेंदबाजों के लिए भी इसमें कुछ है। स्पिनर्स यहां अधिक उछाल से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में कंगारु स्पिन गेंदबाज नाथन लायन काफी खुश हैं। नाथन लायन जो शुक्रवार से गाबा में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनका कहना है कि उन्हें गाबा विकेट से अधिक सहायता मिलेगी क्योंकि इसमें सिडनी या मेलबर्न की तुलना में अधिक उछाल है और इससे उन्हें अपने रहस्य को बाहर लाने में मदद मिल सकती है। लायन ने कहा, "यह गर्मी स्पष्ट रूप से भारत के खिलाफ फिर से खेलने के साथ चुनौतीपूर्ण रही है। वे मुझे मुकाबला करने की योजना के साथ आए हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उससे मैं काफी खुश हूं। मैं कुछ मौके बनाने में सफल रहा हूं।'

Ind vs Aus 4th Test Live streaming: कल से टीम इंडिया खेलेगी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

Ind vs Aus 4th Test weather forecast at Gabba
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट पर सभी की निगाह गड़ी है। ये मुकाबला काफी अहम है। मौसम की बात करें तो ब्रिसबेन में मैच के दौरान पांचों दिन मौसम सामान्य नहीं रहने वाला है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मैच के पहले दिन यानी 15 जनवरी को मौसम खुला रहेगा मगर शनिवार को तेज हवा चल सकती है जिसके चलते बारिश आ सकती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk